आज बात हो रही है इस साल की सबसे हिट फिल्मों से एक के डायरेक्टर की जिनका नाम है राजामौली जी। दोस्तों इस फिल्म से जुड़ी एक काफी बड़ी ख़बर बाजार में आ चुकी है और इस खबर को सुन लेने के बाद आप सब दंग रह जाएंगे। बाजार में सबसे अच्छी चटपटी खबरें की कोई जगह अगर है तो वह है
बॉलीवुड। जी हां, यही है वो जगह जहां से सबसे मजेदार खबरें सब को सुनने को मिलती है। और ये खबर जितनी जल्दी बाजार में आती है उतनी ही तेजी से ये वायरल भी हो जाती है और इसका एक ही कारण है और वो है आज की जनता और आज का इंटरनेट।
इसे भी पढ़ें: बिहार पर बनी इस सीरीज ने मचाया धमाल, लोगों को आ रही है खूब पसंद
आज के इंटरनेट के युग में हर चीज एक दम बिजली की तेजी से वायरल हो जाती है और कब चप्पे चप्पे तक चली जाती है पता ही नहीं चल पाता। आज की जनता की इन सब खबरों में रुचि ही कुछ ऐसी रहती है कि वो इन खबरों को बड़ी तेजी से वायरल कर देती है और इन के वायरल होने के साथ ही साथ देश के बच्चे बच्चे तक ये खबर बड़ी जल्दी ही पहुंच जाती है।
और आज हम आपके लिए ले के आ रहे हैं एक ताजा खबर। ये खबर है मशहूर फिल्म RRR के बारे में। दोस्तों इस फिल्म के डायरेक्टर राजामौली जी का एक आर्टिकल हाल में ही L A Times अखबार के पहले पेज पर आया था। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना उनका आर्टिकल पहले पेज पर आया था। इस आर्टिकल में उनकी तारीफों के पुल बांधे गए। और उनकी हिट फिल्में बनाने की काबिलियत के बारे में बात की गई। यह हमारे भारत देश के लिए बड़ी गर्व की बात है।