बीते शनिवार के दिन आई पी एल 2023 का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली को
उसके ही घरेलू मैदान पर मात देकर आई पी एल 2023 से दिल्ली कैपिटल्स का पत्ता कट कर दिया है। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स कि अब प्लेऑफ में पहुंचने की सारी की सारी उम्मीदें धराशाई हो गई है और यह टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है।
बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स ने अपने 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स के द्वारा बनाए गए इस बड़े लक्ष में उनके बल्लेबाज प्रभ्सिमरन सिंह का 103 रन का योगदान रहा जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 8 विकेट गंवाकर केवल 136 रन ही बना पाई और 31 रनों से इस मुकाबले को हार गई। बता दें कि आईपीएल की स्कूल गारमेंट में दिल्ली कैपिटल्स अभी तक केवल 4 ही मुकाबले जीत पाई थी।
लेकिन इसी बीच भले ही दिल्ली कैपिटल्स टीम की हार हुई है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक महा रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर लिया है। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के
इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दे की डेविड वॉर्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल 13 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसा करके डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के खिलाफ डेविड वॉर्नर कुल 10 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 बार अर्धशतक लगा चुके हैं।
यानी कि आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर अब विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं। लेकिन फिलहाल उनकी टीम आईपीएल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।