इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन का अब मैच मुकाबला खत्म हो चुका है और प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जॉइंट्स और मुंबई इंडियंस है। इसमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेले जाने वाला है। वही एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाने वाला है। लेकिन चेन्नई के खिलाफ भेजने से पहले एक बात गुजरात की टेंशन जरूर बढ़ा सकती है और वह है चेन्नई का पिछला रिकॉर्ड।
क्या कहता है चेन्नई का पिछला रिकॉर्ड
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इससे पहले छह बार क्वालीफायर मुकाबले खेल चुकी है जिसमें चार बार जीत मिली है और दो बार आईपीएल की सबसे ज्यादा बारहचुकी चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पूरी ताकत से प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए यह काफी चिंता का विषय है कि चेन्नई सुपर किंग्स से क्वालीफायर मुकाबले में मजबूती से कैसे लड़ा जाए।
24 प्लेऑफ मैच खेल चुकी है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो यह टीम कुल 24 प्ले ऑफ मैच खेल चुकी है। जिसमें से केवल 9 बार इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही प्लेऑफ में जगह बनाने की बात की जाए तो इस टीम ने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाबी पाई है और केवल एक बार यह टीम प्लेऑफ से दूर रह चुकी है। इसी के साथ दो मौके ऐसे भी आए जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में नहीं खेल रही थी। यानी कि कुल मिलाकर देखा जाए तो चेन्नई का रिकॉर्ड प्लेऑफ के करीब आने के बाद काफी धमाकेदार रहा है।
बता दे की महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम साल 2011 साल 2018 और साल 2021 इन तीनों बार क्वालीफायर मुकाबले में जीतकर आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इस बार भी बिल्कुल वैसा ही सहयोग बनता हुआ दिखाई दे रहा है। आईपीएल में चार बार चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन का खिताब जीत चुकी है। इस बार शायद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन होगा इसलिए जाहिर तौर पर महेंद्र सिंह धोनी इस खिताब को जीतने के लिए इस बार एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले हैं।