इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ अब प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम भी सभी के सामने आ चुके हैं। लीग मैच के बीते मुकाबले में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच काफी धुआंधार मुकाबला देखने को मिला जहां पर दोनों की टीम के 1-1 खिलाड़ी की तरफ से शतकीय पारी का नजारा भी देखने को मिला जिसमें विराट कोहली का शतक और शुभ्मन गिल का शतक शामिल था।
दिनेश कार्तिक ने यह क्या कह दिया
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो टारगेट गुजरा टाइटंस के सामने रखा था उसे गुजरात की टीम ने 5 गेंद रहते हुए बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार हुई और उसे लीग मुकाबले के दौरान ही इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ तस्वीरें शेयर की और उन तस्वीरों के साथ कुछ बातें भी लिखी।
दिनेश कार्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे चाहने वालों की उम्मीदों पर खरे उतरने का काम हम नहीं कर पाए हैं और परिणाम बिल्कुल हमारे विपरीत आए हैं। लेकिन हम सपनों को हासिल करने की दौड़ में कभी पीछे नहीं रहेंगे। हम सभी हमारे फ्रेंड को धन्यवाद देना चाहते हैं जो अच्छे और बुरे सभी वक्त में हमारा साथ देते हैं। आप ही हमारे लिए हमारी दुनिया और जहान हो।” एक तरह से देखा जाए तो दिनेश कार्तिक ने बहुत ही भावुक अंदाज में इस पोस्ट में अपनी भावनाएं व्यक्त की है।
नहीं चल पाए थे दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में
इस टूर्नामेंट में अगर दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह लगभग पूरे सीजन शांत ही दिखाई दिए। दिनेश कार्तिक ने इस पूरे मुकाबले के दौरान 13 मैचों में केवल 140 रन ही बनाए। गुजरात के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली के शतक के बदौलत बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभ्मन गिल के नाबाद शतक की बदौलत 5 गेंद रहते हुए और केवल चार विकेट दबाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।