इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन अब अपने क्वालीफायर स्टेज में आ चुका है। बीते मंगलवार के दिन इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल के इतिहास में दसवीं बार फाइनल का टिकट हासिल करने में कामयाबी पाई है। आईपीएल टूर्नामेंट में अगर चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो यह काफी खतरनाक है।
दसवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 10 बार फाइनल में जाने का कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले नव फाइनल मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 में जीत मिली थी और 5 में हार का सामना करना पड़ा था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में अब तक कुल 24 मैच खेल चुके हैं जो कि कोई छोटी बात नहीं है। ऐसे में इस टीम की काबिलियत को नजरअंदाज करना किसी के भी लिए गलती साबित होगी।
सिर्फ यह टीम दे सकती है चेन्नई को मात
जैसा कि हमने बताया आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार फाइनल मुकाबले में जीत चुकी है और 5 बार हार चुके हैं। इन पांच में से तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स को एक ही टीम ने हराया है और उस टीम का नाम है मुंबई इंडियंस। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने 3 बार फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। सबसे पहले बार साल 2013 में और फिर साल 2015 में और फिर साल 2019 में मुंबई ने ऐसा कर दिखाया है।
फिर से फाइनल में भीड़ सकते हैं चेन्नई मुंबई
बता दे कि पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को हराया है। इसके बाद आज यानी बुधवार के दिन लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर लाउड खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी उसका मुकाबला गुजरात के साथ दूसरे क्वालीफायर के लिए होगा। अगर उस मुकाबले में भी मुंबई की टीम जीत जाती है तो 28 मई के दिन फिर से एक बार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।