बीते मंगलवार के दिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चार बार की चैंपियन टीम रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले सीजन की चैंपियन टीम रह चुकी गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों की टीम के कप्तान बड़े ही दिग्गज खिलाड़ी थे। हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी इन दोनों की दीवानगी कम नहीं है। ऐसे में इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की इतनी ज्यादा होड़ लगी कि इस मैच के लाइव प्रसारण को देखने के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
बन गया बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीधा प्रसारण जिओसिनेमा के माध्यम से हो रहा था। जिओसिनेमा के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक कल इस मैच को लाइव देखने के लिए कुल 2.50 करोड़ लोग कुर्सी पर जमकर बैठे थे। यह अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला रिकॉर्ड है। क्योंकि इससे पहले किसी भी मैच में इतने सारे दर्शकों ने एक साथ लाइव मैच नहीं देखा। यह इस बात को दर्शाता है कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए दीवानगी लोगों के सर पर चढ़कर बोलती है।
पिछले मैच में भी टूटे थे रिकॉर्ड
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बीते 17 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने के लिए उतरी थी। तब भी जिओसिनेमा के माध्यम से इस मैच को लाइव देखने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने मिला था। 17 अप्रैल के दिन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच को लाइव देखने वालों की संख्या 2.40 करोड़ थी। लेकिन अब इस रिकॉर्ड को भी महेंद्र सिंह धोनी वाली मैच में ही तोड़ दिया है।
15 रनों से हारी गुजरात
बता दें कि इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर केवल 172 रन बनाए। हालांकि यह लक्ष्य हासिल करना गुजरात के लिए बड़ी बात नहीं थी। लेकिन बावजूद इसके गुजरात की टीम इस मैच को 15 रनों से हार गई। लेकिन बावजूद इसके गुजरात के टीम के पास फिलहाल दूसरे क्वालीफायर मुकाबले को जीतकर फाइनल में जाने का मौका बरकरार है।