नीचे काफी लंबे समय से एशिया कप 2023 के फल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा है। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जय शाह के मुताबिक फिलहाल भारत में आईपीएल टूर्नामेंट चल रही है और इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के कुछ प्रमुख लोग आने वाले हैं और इसी दौरान एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर चर्चा की जाएगी।
क्या है भारत का कहना?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के मुताबिक आई पी एल 2023 के टूर्नामेंट के फाइनल के एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक होने वाली है और उस बैठक में ही एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल के बारे में चर्चा की जाएगी। बता दे कि एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 1 सितंबर से 17 सितंबर के बीच होने वाली है लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कोई भी निश्चित निर्णय नहीं किया गया है।
पाकिस्तान अपनी शर्तों पर अड़ा है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का अवसर इस बार पाकिस्तान को मिला है। ऐसे में भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में जाकर एशिया कप खेलने से साफ इनकार कर दिया है जिसके लिए केंद्र सरकार ने भी जाने से मना किया है। ऐसे में पाकिस्तान में एक हाइब्रिड मॉडल सामने रखा है जिसके तहत श्रीलंका बांग्लादेश नेपाल और अफगानिस्तान के लीग चरण के पहले चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैच किसी न्यूट्रल स्थल पर खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए इस हाइब्रिड मॉडल पर भारत का कहना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला एशिया कप 2023 का मैच श्रीलंका की धरती पर होना चाहिए। लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2023 का मैच दुबई की धरती पर होना चाहिए। फिलहाल इसी फैसले को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही है। अभी तक एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर कोई भी निश्चित ही नहीं की गई है लेकिन बहुत जल्द ही इस पर निर्णय होने की आशंका जताई जा रही है।