इंडियन प्रीमियर लीग के माध्यम से हर साल टीम इंडिया के लिए नए-नए और बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन होता रहता है। चाहे बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज सभी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग एक सुनहरा अवसर होता है जब वह अपने बेहतर बल्लेबाजी या गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सके और उस आधार पर टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सके। इसी पंक्ति में अब एक और खिलाड़ी का नाम बहुत जल्द ही टीम इंडिया में जुड़ने वाला है जो इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहा है।
किस गेंदबाज ने किया रोहित शर्मा को प्रभावित
जिस धाकड़ गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल है। बीके बुधवार के दिन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच एलिमिनेटर राउंड खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस में काफी लंबे अंतर से लखनऊ सुपर जॉइंट स्कोर हराया है। मुंबई इंडियंस की इस जीत के सबसे बड़े हीरो उनके गेंदबाज आकाश मधवाल रहे हैं। जिन्होंने बहुत ही सटीक गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों को धूल चटा कर रख दी।
अनिल कुंबले की बराबरी कर गए आकाश
बता दे कि आकाश ने इस दौरान 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन खर्च किए और 5 विकेट हासिल करने का काम किया। यही रिकॉर्ड किसी समय आईपीएल में अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज था लेकिन अब आकाश ने अनिल कुंडली की बराबरी कर ली है। पिछले मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए आकाश में 4 विकेट हासिल किए थे वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 7 मैचों में आकाश 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसलिए रोहित शर्मा भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
रोहित शर्मा ने कर दिया इशारा
लखनऊ के खिलाफ आकाश के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, “वह बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल डगआउट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर ही बैठना पड़ा था। लेकिन इस बार जोफ्रा आर्चर की गैर मौजूदगी में उन्हें खेलने का मौका मिला है। उस जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इससे पहले भी मुंबई इंडियंस टीम के माध्यम से बेहतर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है।” यानी एक तरह से रोहित शर्मा ने इशारा कर दिया है कि किसी भी समय आकाश मधवाल को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।