आई पी एल 2023 टूर्नामेंट अब लगभग अपने समाप्ति के दौर में आ गई है। इस टूर्नामेंट के अब दो ही मैच बचे हैं। जिसमें 26 मई यानी आज के दिन दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है। इसके बाद 28 मई के दिन इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में होने वाला है।
6 करोड़ में खरीदा गया था यह खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने अच्छे से अच्छा खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल करने के लिए खुलकर पैसे लुटाए थे। जिनमें से एक गुजरात टाइटंस की टीम भी रही जिन्होंने नीलामी के दौरान शिवम मावी को 6 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल किया था। इतने महंगे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के बावजूद भी इस टीम के माध्यम से इस खिलाड़ी को पूरी टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।
पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे मावी
इस पूरे सीजन में शिवम मावी को बेंच पर बैठकर ही अपना समय बिताना पड़ा। बता दें कि शिवम मावी को साल 2018 के बाद हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल के लिए नीलामी का हिस्सा बनाया गया था। उस समय सबसे पहले उन पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपयों का दाव चल कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद वाले सीजन में भी कोलकाता ने शिवम मावी को 7.5 करोड़ रुपयों में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
लेकिन उसे सीजन में शिवम मावी कोलकाता की टीम के लिए कुछ खास परफारमेंस नहीं कर पाए थे जिसके चलते कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद शिवम मावी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी दांव चल रहे थे लेकिन आखिरकार गुजरात टाइटंस की टीम में शिवम मावी के ऊपर 6 करोड़ खर्च करके उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
शिवम मावी का अब तक का करियर
बता दें कि शिवम मावी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू इसी साल की शुरुआत में कर चुके हैं जब भारतीय टीम श्रीलंका के घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट खेलने गई थी। शिवम मावी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 6 t20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे इसके अलावा आईपीएल में शिवम मावी ने कुल 32 मैचों में 30 विकेट हासिल करने का काम किया है।