आई पी एल 2023 का आखिरकार अंत हो गया है और अंत होते-होते महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस बार का खिताब जीतकर आईपीएल में कुल पांचवीं बार चैंपियन का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। बीते सोमवार के दिन आई पी एल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने डीएलएस मेथड के माध्यम से गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीत लिया।
धोनी ने की रोहित के बराबरी
आई पी एल 2023 का खिताब जीतने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल यह रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बतौर कप्तान अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का। हम सभी जानते हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) में आईपीएल जिताने का काम किया था।
इसी प्रकार अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी टीम को आईपीएल में अब पांच बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) ट्रॉफी जीतवा दी है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अब सबसे ज्यादा मजबूत टीम बन चुकी है। इस टीम का पिछले साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो यह टीम पिछले सीजन में नौवें क्रमांक पर रही थी। लेकिन जिस तरह से धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने वापसी की है वह काबिले तारीफ है।
हार्दिक पंड्या की भी हो रही जमकर
बता दे कि हार्दिक पंड्या की टीम गुजरा टाइटंस ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 4 विकेट गंवाकर 214 रनों का टारगेट रखा था। बता दे कि हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस टीम पिछले सीजन से ही आईपीएल के साथ जुड़ी है और पहले ही सीजन में इन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का काम किया था। इसके बाद लगातार दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंच पाना और इस तरह की कड़ी टक्कर देना आसान बात नहीं है। इसीलिए इस मौके पर हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की जा रही है।