वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन में हाल ही में संपन्न हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से हताश दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा दिए गए 444 रनों के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 234 रन बनाकर ही ढेर हो गई। जिसके बाद कई लोगों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आलोचना भी की।
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में क्रिकेट के मैदान पर कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने इस संबंध में एक बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया की टीम में डब्ल्यूपीसी के फाइनल में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने wtc फाइनल जीतकर सभी फॉर्मेट में जीत हासिल की है और वह ऐसा करने वाली एक लौटी टीम बन चुकी है। वहीं 2013 के बाद से लगातार भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी ही फिरता दिखाई दे रहा है।”
विराट कोहली पर बोले आकाश
“पिछले 10 सालों में भारतीय टीम परफॉर्मेंस को अच्छा कर रही है लेकिन ट्रॉफी एक भी नहीं जीत पाई। कप्तान बदलने के बावजूद भी ऐसा हो रहा है। विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं थे इसलिए उन्हें बदला गया। लेकिन दूसरा कप्तान आने के बावजूद भी भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीत पाई। ऐसे में सोचने वाली बात है कि दिक्कत किसी और चीज में है। टीम को इस बारे में सोचना चाहिए और उस दूसरी दिक्कत का जल्द से जल्द निपटारा करना चाहिए।”
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के परिदृश्य की बात की जाए तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने कुल 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसमें ट्रेविस हेड के 163 रन और स्टीव स्मिथ के 121 रन शामिल थे। इसके बाद पहली पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम भारत केवल 296 रन ही बना पाई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बाद 173 रनों की बढ़त रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 270 रन बनाकर और 8 विकेट गंवाकर अपनी पारी को घोषित करने का काम किया। इसके बाद भारतीय टीम को 444 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रनों पर ही ढेर हो गई और 209 रनों से इस मुकाबले को हार गई।