हाल ही में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कर रही थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को बहुत ही शर्मनाक तरीके से हराया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज केवल 234 रन बनाकर ही धराशाई हो गए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया लेकिन इस हार के बावजूद भी एक भारतीय टीम के खिलाड़ी की बल्ले बल्ले हो गई।
अचानक बनाया इसे कप्तान
दरअसल जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले शिवम मावी है। हाल ही में शिवम मावी के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली गई है। शिवम मावी को दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन टीम का कप्तान बनाया गया है जो कि उनके लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। बता दें कि शिवम मावी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलते हैं। इसके बाद अब उन्हें मिली यह जिम्मेदारी काफी ज्यादा मायने रखती है।
शिवम मावी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल t20 मैच में छह बार अपना योगदान दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट हासिल करने का काम किया। इसके अलावा आई पी एल 2023 में उन्हें गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। हालांकि इस टीम के लिए खेलते हुए शिवम को मैदान पर अपना जलवा दिखाने का मौका ही नहीं मिल पाया। हालांकि इससे पहले शिवम में आईपीएल में कुल 32 मैचों में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 30 विकेट अपने नाम पर करने का काम किया है।
रिंकू सिंह भी टीम में शमिल
शिवम के अलावा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह को भी सेंट्रल जोन टीम का हिस्सा बनाया गया है। रिंकू सिंह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 474 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम पर कुल 4 बार अर्धशतक भी दर्ज है। साल 2023 में हुए आईपीएल के सीजन में उन्होंने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए एक मैच के दौरान 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के मारने का भी काम किया था।