सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुआत जो है वह अनुपमा से होती है जहां पर अनुपमा को एक फोन आता है और फोन पर कार्तिक बताता है कि वह सेंट्रल जेल से बोल रहा है तो जेल का नाम सुनकर यहां पर अनुपमा जो है
वह घबरा जाती है और तभी वहां पर कार्तिक बताता है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है उन्हें जेल में केरियों के लिए खाना बनाने के लिए नए वेंडर की जरूरत है और उन्होंने अन्नू के रसोई को जेल में कैटरिंग का ऑर्डर देने के लिए फोन किया है
तभी वहां पर अनुपमा जो है वो कहते हुए नजर आती है कि मैंने तो सुना है कि जेल में खाना कैदी खुद बनाते हैं तो कार्तिक कहता है कि कैदी जो है वह खुद भी बनाते हैं लेकिन हम जो है वो वेंडर से भी बनवाते हैं अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं
तो वहां आकर मिल लीजिए तो फिर यहां पर अनुपमा कहती है कि वह उसे जेल का पता मैसेज कर दे और वह उनसे आकर मिल लेगी तभी हमें अनुपमा जो है वो इस ऑफर को लेकर उलझन में पड़ जाती है