गौतम प्रार्थना का हाथ पकड़ रखा होता है और उसे हर्ट करने की कोशिश करता है तो अंश वहां पर आता है और अंश प्रार्थना को गौतम से बचा लेता है लेकिन यहां पर अंश और गौतम की गंभीर लड़ाई हो जाती है तभी वहां पर अन्नू आ जाती है अनू गौतम और अंश को एक दूसरे से दूर करती है
इसके बाद अनू को पता च ता है कि गौतम यहां पर प्रार्थना को हर्ट कर रहा था अंश बता देता है कि उसने यहां क्या देखा तो अनू को गुस्सा आता है और गुस्से गुस्से में वह जोरदार थप्पड़ लगा देती है वह भी गौतम को फिर वह बोलती है एक थप्पड़ तुम्हें पहले मेरी बेटी राही के हाथों से पड़ी थी और दूसरी थप्पड़ उसी की मां से तुम्हें मिल गई है तुम अपनी हरकतों को सुधार लो वरना यह थप्पड़ तुम्हें हमेशा हर रोज मिलती रहेगी गौतम बोलता है
आपने जो थप्पड़ मारी है ना उसका बदला तो मैं सूत समित लेने वाला हूं अनु बोलती है नहीं तुम ऐसा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि तुम्हारी सारी की सारी सच्चाई मैं कोठारी हाउस के सब लोगों को बता दूंगी मैं बता दूंगी कि तुमने राही के साथ मेहंदी के दिन क्या करने की कोशिश की और अभी तुम प्रार्थना के साथ क्या कर रहे थे फिर गौतम तुम देखना तुम्हारा क्या हाल होने वाला है गौतम घबरा जाता है लेकिन वह फिर हंसने लग जाता है
वो बोलता है तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मैं डैड को जो कुछ बोलूंगा वो सिर्फ मेरा ही ट्रस्ट करेंगे आपको जाकर जो बोलना है बोल दीजिए लेकिन डेड को मैं यही बोलूंगा कि आप और आपकी बेटी प्रार्थना को भड़का रहे हैं तो डैड आपकी बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेंगे हम देखते हैं अंश को भी गुस्सा आता है अंश सोच रहा होता है इस गौतम ने मेरी बहन राही के साथ बदतमीजी की मैं इसे नहीं छोड़ने वाला हूं