इसी बीच हमें प्रेम को दिखाया जाता है जहां पर वो राही के बारे में पूछता है परी और ईशानी से तो परी और ईशानी बताती हैं कि अभी जो है वोह थोड़ा और इंतजार करना होगा इसके बाद प्रेम माही से बात करता है और उसे कहता है कि नई शुरुआत करने के लिए शादी जो है वह सबसे अच्छा मौका होता है
और वह सब भूलकर नई शुरुआत करें और खुश रह और इधर जो है नई शुरुआत के साथ अब हम बात करे तो सही रहेगा अब तुम भी पुराना सब भूल जाओ इतना कहे कर प्रेम उधर से चला जाता है और माही खुश हो जाती है के मेरे साथ प्रेम ने बात की पर माहि राही की शादी में कुछ गलत न करे वही चिंता अनुपमा को खाये जा रही है
माही को बोल रहा होता है आज मेरी और राही की शादी है तो मैं चाहता हूं कि राही की बहन और मेरी दोस्त खुश रहे मुझे पता है गलतियां सबसे हो जाती हैं लेकिन गलतियों को भुलाकर आगे भी बढ़ना चाहिए वह अनुपमा काम की टेंशन ले रही होती है और अनुज को याद करती है तो अनुपमा जो है वो अनुज से कहती है कि जब भी उसे टेंशन होती है तो उसे अनुज की बातें याद आ जाती हैं