अनुपमा वहां आती है और अंश को गिरने से बचा लेती है अनुपमा बोलती है अंश यहां पर ये सब कुछ क्या चल रहा था अंश बताता है कि गौतम ने प्रार्थना का हाथ मरोड़ रखा था जब मैंने प्रार्थना को हटाने की कोशिश की तो यह उल्टी सीधी बातें करने लग गया अपकमिंग एपिसोड बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होने वाला है अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे जब अनुपमा को पता चलता है कि गौतम प्रार्थना के साथ बदतमीजी कर रहा था उसकी कलाई को मोड़ रहा था
तो उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है अंस अनुपमा को सब कुछ बता देता है कि यहां पर क्या हुआ था तो अनुपमा बोल रही होती है पहले तो तुमने मेरी बेटी राही के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की और अब तुम यहां पर प्रार्थना के साथ बदतमीजी कर रहे थे इसके बाद अनु गौतम को एक थप्पड़ लगा देती है और गौतम को बोल रही होती है अभी के अभी सभी घर वालों के सामने मैं तुम्हारी सच्चाई लेकर आऊंगी सभी कोठारी खानदान के लोगों को पता चल जाएगा तुम कैसे इंसान हो तो गौतम बोल रहा होता है
हां चलिए लेकिन आपकी बात पर कोई भी भरोसा नहीं करने वाला प्रार्थना तो अनुपमा और अंश दोनों को रोकने की कोशिश करती है वह उन लोगों को बोल रही होती है प्लीज अनु मैम इसे बाहर मत लेकर जाइए यहां पर कोई भी तमाशा मत कीजिए प्रार्थना को पता होता है कि गौतम तो बस यही चाह रहा था कि शादी ना हो शादी के अंदर कोई ना कोई तमाशा हो जाए तो प्रार्थना सोच रही होती है कि उसे ही यहां पर कुछ करना होगा अनु गौतम को पराग के सामने लेकर जाती है
अनू ने गौतम का कॉलर पकड़ रखा होता है पराग बोल रहा होता है अनुपमा जी यह क्या बदतमीजी है हमारे जमाई जी के साथ आप ऐसा सुलूक कैसे कर सकती है तो अनुपमा बोल रही होती है आपके जमाई जी ने जो हरकत की है उसके बारे में तो आपको कुछ भी पता नहीं होगा अनु बोलती है पहले तो इसने मेरी बेटी राही के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की मेरी राही पर इसकी गंदी नजर है और यह प्रार्थना के साथ हमेशा कुछ नाना कुछ गलत करता है
उसके साथ मारपीट करता है पराग बोल रहा होता है ऐसा कुछ नहीं है अगर अनुपमा जी आपने जो कुछ बोला है व झूठ निकला तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा प्रेम के सामने जब सारा का सारा सच आता है तो प्रेम तो बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है प्रेम दौड़कर गौतम के पास आता है और उससे मारपीट करने वाला होता है लेकिन यहां पर पराग बीच में आ जाता है पराग बोलता है पहले मैं सच जान लूं उसके बाद हम इन चीजों का फैसला करेंगे गौतम प्रार्थना के पास जाता है
और प्रार्थना को बोल रहा होता है प्रार्थना इन लोगों को बताओ ना मैं तुम्हारे साथ पूरा बिहेव नहीं करता हम दोनों की तो एक दूसरे से अच्छी बनती है लेकिन प्रार्थना डरी हुई होती है वह कुछ नहीं बोलती गौतम बोल रहा होता है डैड अगर आपको लगता है मैं गलत हूं तो आप मुझे थप्पड़ मार सकते हैं गौतम बस ऐसे ही बिहेव कर रहा होता है पराग प्रार्थना के पास जाता है और प्रार्थना को बोलता है प्रार्थना बेटा तुम्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है
तुम्हारे पापा तुम्हारे साथ है मुझे तुम बताओ कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच बोल रहा है प्रार्थना सोचती है कि गौतम ने चाहा था शादी के अंदर तमाशा हो जाए लेकिन अगर मैंने सच बता दिया तो यहां पर प्रेम और राही की शादी रुक जाएगी डैड को काफी ज्यादा गुस्सा आ जाएगा तो मुझे झूठ बोलना होगा प्रार्थना बोलती है अनु मैम जो कुछ बोल रही है वह गलत है गौतम तो मुझे बहुत अच्छे से ट्रीट करते हैं ऐसा कुछ नहीं हुआ है यह लोग बस ऐसे ही झूठ बोल रहे हैं तो परा को और ज्यादा गुस्सा आ जाता है कि अनुपमा झूठ बोल रही है