Ankita Bhandari Missing Case: ऋषिकेश स्थित वनतारा रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस इस मामले में जल्द ही नए खुलासे करने जा रही है।
बता दें इस मामले के मुख्य आरोपी डाॅ विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या हैं। जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वनतारा रिजॉर्ट में नौकरी करती थी अंकिता
उल्लेखनीय है कि बीते 18 सितंबर से लापता अंकिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पौड़ी गढ़वाल के डोभ श्रीकोट की अंकिता वनतारा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। लेकिन अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने उससे संपर्क किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पौडी डीएम को दी।
ज़िला पावर हाउस के पास तालाशी अभियान जारी
यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट और एसडीएम यमकेश्वर लक्ष्मण झूला थाना पहुंच गए हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। पुलिस और एसडीआरएफ जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही है.