फिलहाल भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन की धूम मची हुई है और भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल के सीजन पर ही व्यस्त हैं। लेकिन आने वाले जून महीने के 7 तारीख से लेकर 11 तारीख तक लंदन में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमों ने अपना-अपना स्क्वाड क्लियर कर दिया है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक नई मुसीबत सामने आ गई है।
30 मई तक पहुंचेगी भारतीय टीम लंदन
बता दे कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम दो अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से लंदन पहुंचने वाली है। इसी के साथ पूरी टीम 30 मई तक लंदन के मैदान पर पहुंच जाएगी। लेकिन एक ऐसी मुसीबत सामने आकर खड़ी हो गई है जिसके चलते भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सपना चूर-चूर हो सकता है। ऐसा ही कुछ इससे पहले वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के साथ हो चुका है।
भारत के सामने खड़ी हो गई मुसीबत
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम 30 मई तक लंदन पहुंचने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ एक भी प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। भारतीय खिलाड़ियों को बिना प्रैक्टिस मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना करना होगा। यही एक सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि बिना कोई प्रैक्टिस मैच खेले ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के सामने खेलना कोई आसान बात नहीं है। फिलहाल भारतीय टीम आईपीएल में बिजी है और आईपीएल से सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलना आसान नहीं होगा।
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय टीम एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जा चुकी है और वह साल था 2021। तब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम इस बार किसी तरह का कोई चांस लेने वाली नहीं है।
WTC final 2023 केलिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाई प्लेयर्स : ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।