अनुज को अपना बनाने के लिए षड्यंत्र रचेगी माया, पाखी पार लगाएगी अनुपमा की नैय्या जानिए पूरी बात

Entertainment

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों न केवल खूब सारे अवॉर्ड्स जीत रहा है, बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है। हालांकि शो में अनुपमा और अनुज एक साथ नहीं आ रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है।

बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अंकुश अनुज और अनुपमा को मिलाने की कोशिश करता है। लेकिन जब तक अनुपमा केबिन में कदम रखती है, अनुज वहां से जा चुका होता है। लेकिन अनुपमा को यकीन होता है कि अनुज अगर उसके घर तक आया है तो जल्द ही उसकी जिंदगी में भी लौट आएगा। हालांकि गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि बरखा माया को फोन पर बताएगी कि अनुज और अनुपमा एक-दूजे से नहीं मिल पाए।

बरखा माया के दिमाग में भर देती है कि अनुज अनुपमा से इसलिए नहीं मिला, क्योंकि वह अब अनुपमा को प्यार नहीं करता और उसे तुम्हारी व छोट की आदत हो गई है। बरखा माया को सलाह देती है कि अनुज-अनुपमा में दूरी आ गई है, बस अब उन्हें अलग करना है।

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि बरखा अंकुश को अनुज व अनुपमा को मिलाने के लिए डांटेगी। तभी वहां पाखी आ जाएगी और कहेग कि अनुज और अनुपमा जरूर आएंगे और जिस दिन वो आएंगे, उस दिन आपका सामान इस घर से मैं खुद फेकुंगी।

पाखी की इस बात पर अधिक चिल्ला पड़ता है, लेकिन वह उसे भी चुप करा देती है। इसके साथ ही वह बरखा को चेतावनी देती है कि जब तक अनु-अनुज इस घर में नहीं हैं, उनकी चीजों की रखवाल मैं करूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपनी मां के सामने दर्द बयां करती है। वह कहती है कि आज मुझे उम्मीद थी कि अनुज मुझसे मिलेंगे। ऑफिस में मेरी नजर केवल उन्हीं को ढूंढ रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे अनुज मुझसे बिना मिले ही चले गए।

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज के आते ही बरखा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। वह अनुज को अपना बनाने के लिए षड्यंत्र रचेगी और मन में सोचेगी कि अब आप सिर्फ मेरे हैं। आपको मेरा होने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुज और अनुपमा को दूर करने के लिए माया का अगला कदम क्या होगा