लेकिन यहीं गौतम की धमकी सुनने के बाद मोटी बां का फूटेगा अपने बेटे पराग पर गुस्सा। जहां वह गौतम से पंगा लेने पर कोसेगी पराग को और साथ ही सुनाएगी अनुपमा को उसका घर तोड़ने के लिए खूब खरीखरी।
ऐसे में पराग नहीं सुनेगा मोटी बा की एक भी बात और देगा गौतम को चेतावनी। जिसके बाद मोटी बा करने वाली है
एक ऐसा कारनामा जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।
जी हां, बहुत जल्दी ही वसुंधरा गौतम से माफी मांगेगी जो कि कहानी में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट।