बहुत जल्द ही अनुपमा और देविका एक लंबे वेकेशन पर जाने वाले हैं। बता दें कि इसके चलते एक बार फिर अनुपमा अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ देगी
और जाएगी अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मनाने जिसमें उनका साथ देगी किंजल। खबरों की मानें तो राही भी इस ट्रिप का हिस्सा हो सकती है।
जहां एक बार फिर देखने को मिलेगी राही और अनुपमा की जोड़ी एक साथ। लेकिन अब ऐसे में यह देखना होगा कि क्या इस ट्रिप
पर राही और अनुपमा के रिश्तों में कोई सुधार हो पाएगा या फिर एक बार दोनों के बीच देखने को मिलेगी तीखी तकरार।