छोटी अनु ने बताई अनुज को सारी सच्चाई, अनुपमा की गृहस्थी बचाने मुंबई पहुंची पाखी जानिए पूरी बात

Entertainment

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को भी ‘अनुपमा’ से बांधा हुआ है। लेकिन मेकर्स ने भी ठाना हुआ है कि वह अनुपमा और अनुज को अभी नहीं मिलाएंगे, इस बात से दर्शक भी परेशान हो चुके हैं।

बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिले कि अनुज वापिस मुंबई पहुंच जाता है, जहां माया उसे अपना बनाने का प्लान बनाने लगती है। हालांकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं।

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुज को सारी बातें बता देगी। वह अनुज से कहेगी कि मैं माया के साथ जाना चाहती थी और मैंने ही मम्मी से कहा था कि मुझे माया के साथ जाने दें और आपको भी मनाएं।

छोटी अनु, अनुज को बताती है कि मैं हमेशा के लिए माया के साथ नहीं रहना चाहती थी, मैं कुछ दिन तुम्हारे और कुछ दिन आपके और मम्मी के साथ रहना चाहती थी। लेकिन अब आप दोनों अलग रह रहे हो तो मैं आप दोनों के साथ कैसे रहूं।

अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि डिंपल और समर अनुज के बारे में बात करते-करते लड़ पड़ेंगे। दरअसल, डिंपल अनुज से उसकी और समर की जिम्मेदारी लेने के लिए कहेगी, लेकिन समर इस चीज के लिए मना कर देगा। इसपर डिंपल अनुपमा को बुरा-भला कहने लगेगी, जिसपर समर का गुस्सा फूट पड़ेगा।

गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि वनराज फिर से अनुपमा के घर पहुंच जाता है और कहता है कि तुम्हें केवल अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए। अगर वनराज को तुम्हारी फिक्र होती तो तुमसे मिले बिना नहं जाता। इसपर अनुपमा जवाब देती है कि आपको हर भाषा में समझा चुकी हूं कि मुझे आपकी जरूरत नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए पाखी मुंबई पहुंच जाएगी। वहां उसे देखते ही छोटी की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी।

वहां पाखी अनुपमा की बात अनुज से कराने की कोशिश करेगी। ‘अनुपमा’ के स्पॉइलर वीडियो में भी देखने को मिला कि फोन पर अनुपमा पाखी से पूछेगी कि मेरे अनुज ठीक हैं। इसपर पाखी जवाब देगी कि नहीं, उनकी हालत आप जैसी है