WTC फाइनल से पहले रोहित शर्मा की बड़ी टेंशन, चार धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते हुए बाहर

Sports

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन खत्म होते ही आने वाले 7 जून से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है।

लंदन के ओवल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 4 धाकड़ खिलाड़ी जो इस मैच के लिए अहम माने जा रहे थे उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है जिसके कारण है उन्हें लगी चोट।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का है जो चोट लगने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बता दे कि आई पी एल 2023 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉइंट की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें अब टीम की कप्तानी छोड़ कर मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है कि अब लखनऊ सुपर जेंट्स की कप्तानी कुणाल पंड्या के हाथ में दे दी गई है। केएल राहुल को बहुत जल्द ही अपने जांघ में लगी चोट की वजह से सर्जरी कराने की सलाह दी गई है।

केएल राहुल के अलावा जयदेव उनादकट भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के अपेक्षित सदस्य माने जा रहे थे। लेकिन चोटिल होने की वजह से जयदेव उनादकट भी अब टीम से बाहर हो गए हैं।

आई पी एल 2023 में जयदेव उनादकट भी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेल रहे थे। लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले से भी उनका नाम कट हो गया है। ऐसे में निश्चित तौर पर रोहित शर्मा की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

इन दोनों के अलावा शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव भी चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से खेल पाएंगे या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है।

आई पी एल 2023 में यह दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने वापसी की है लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी भी संदेह बना हुआ है। ऐसे में बीसीसीआई फाइनल फैसला नहीं किया है कि किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए और किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए।