अनुपमा की रूपाली ने बताई अपनी दुख भरी कहानी, जब बचपन में उनके पिता को बेचना पड़ा था उनका घर

Entertainment

आज हम आपको बताएंगे अनुपमा सीरियल की स्टार एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की एक दुख भरी कहानी। ये कहानी उस समय की है जब उनका पूरा परिवार सड़क पर आ गया था। और उनके पिता को उनका घर भी बेचना पड़ गया था।

तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी। दर असल रूपाली के पिता एक मशहूर डायरेक्टर हैं। उनका नाम है अनिल गांगुली और उन्होंने अपने समय में कई सारी फिल्म बनाई।

और कई सारी हिट फिल्में भी बॉलीवुड को दी। पर जैसा कि आप सब जानते हैं कि हर चीज के दो पहलू होते हैं। एक अच्छा तो एक बुरा, और हर आदमी का बुरा समय भी आता है।

तो ऐसा ही बुरा समय एक बार उनके परिवार पर भी आया। और जब ये बुरा समाय आया तो उनको और उनके पूरे परिवार को बहुत बुरे दिन देखने पड़े। दर असल उनके पिता ने उस समय एक फिल्म बनाई थी।

और उस फिल्म का नाम था दुश्मन देवता। उन्होंने इस फिल्म को बड़ी उम्मीद से बनाया था। और अपनी इस फिल्म में उन्होंने ढेर सारे पैसे भी लगाए थे। उनको अपनी इस फिल्म से कई सारी उम्मीद भी थी।

उन्होंने सोचा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कारोबार करेगी। और ये फिल्म उनके कैरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।

पर हुआ इसका बिलकुल उल्टा ही, और ये फिल्म उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। और उन्होंने जितने भी पैसे इस फिल्म में लगाए थे वो सारे के सारे डूब गए।

और यही कारण था कि अपनी एक अकेली फ्लॉप फिल्म की वजह से उनको रास्ते पर आना पड़ गया। और उनके पिता और उनका पूरा परिवार अपने ही घर से बेदखल हो गए। और अपने कर्जों से बचने के लिए उनको कई सारी चीजें बेचनी पड़ी।

और इन सब में उनका घर भी शामिल था। जिसके बाद उनके पूरे परिवार को काफी दिनों तक भुखमरी की हालत में जीना पड़ा था।