आखिरकार माया की साजिश से उठ गया पर्दा, अनुज ने अनुपमा को बताया कि उस दिन वह क्यों नहीं आया

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इस समय लंबे समय के बाद अनुज और अनुपमा एक दूसरे से आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अनुज और अनुपमा के बीच किसी कारणों के चलते जो खटास पैदा हुई थी वह खटास अभी भी मौजूद हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुज खुद पर हुई आपबीती अनुपमा को बताने वाला है जिसके बाद माया के द्वारा रची गई साजिश से पर्दा उठने वाला है। जिसे सुनकर अनुपमा भी हैरान रह जाएगी।

अनुज की बाइक पर बैठी अनुपमा

सीरियल में इस समय फिलहाल दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा दोनों आमने सामने है पूर्णविराम अनुज मार्केट में जाता है और जहां पर उसे अनुपमा दिखाई देती है। अनुज बाइक पर होता है और अनुपमा पैदल ही चल रही होती हैं। तभी अनुज अनुपमा को ऑफर देता है कि अगर वह घर की तरफ जा रही है तो बाइक पर बैठ जाए वह उसे छोड़ देगा। इसके बाद अनुपमा अनुज को ताना मारती है कि पहले तो छोड़ चुके हो और कितनी बार छोड़ोगे।

अनुज बताएगा पूरी घटना

अनुज समझ जाता है कि अनुपमा किस बारे में बात कर रही है। लेकिन वह अनुपमा को गाड़ी पर बैठने के लिए फोर्स करता है। पहले तो अनुपमा मना करती है लेकिन बाद में बाइक पर बैठने के लिए मान जाती है। इसके बाद शो के अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुज अनुपमा को उस दिन का पूरा घटनाक्रम बताता है जो उसके साथ घटित हुआ। शो की स्क्रीन अचानक ब्लैक एंड वाइट हो जाती है और अनुज कहता है कि उस दिन वह अनुपमा के पास आने के लिए निकला ही था कि उसे एक फोन आया।

क्या अनुज को ब्लैकमेल किया गया होगा?

अनुज की इतनी ही बात दिखाई गई है उसके आगे अगले एपिसोड में शायद दिखाया जाएगा। लेकिन अनुज ने जो बात कही उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद अनुज को जो फोन कॉल आया वह अनुज को ब्लैकमेल करने के लिए आया होगा। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि माया ने छोटी अन्नू को टॉर्चर करके अनुज को ब्लैकमेल किया होगा। क्योंकि बहुत जानती हैं कि अनुज छोटी अनु के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन अब यह सब तो आने वाले एपिसोड में ही देखा जा सकेगा।