स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इस समय आप देख रहे हैं कि लंबे समय के बाद अनुज और अनुपमा दोनों को एक साथ एक स्क्रीन पर देखा जा रहा है। अनुज और अनुपमा एक दूसरे से मिलते मिलते रह गए जिसके बाद अनुज और अनुपमा दोनों के बीच एक लंबी दरार पड़ गई है। लेकिन अब समर और डिंपल की शादी के बहाने से दोनों फिर एक साथ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन शायद वनराज को अनुज और अनुपमा का करीब आना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा और वह कबाब में हड्डी बनने का काम कर रहा है।
अनुज अनुपमा के बीच आया वनराज
दर्शन पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे डिंपल के शादी की शॉपिंग करने के लिए अनुज और अनुपमा मॉल में गए थे। तभी अनुज अनुपमा को लिफ्ट देने का ऑफर करता है और अनुपमा भी थोड़ी नोकझोंक करने के बाद अनुज से लिफ्ट ले लेती है। तभी गाड़ी पर चलते चलते अचानक अनुज अनुपमा को वह सारी बातें बताने की कोशिश करता है कि आखिर क्यों वह अनुपमा के पास नहीं आ सका। इसलिए वह गाड़ी साइड में लगाता है। अनुज कुछ कहे इससे पहले ही वनराज शाह दोनों के बीच आ जाता है।
क्या कहने वाला था अनुज?
दरअसल अनुज अनुपमा को उस दिन की बात बताने वाला था जब वह अनुपमा से मिलने के लिए आ रहा था और दुर्भाग्य से वह नहीं आ पाया। अनुज अनुपमा से कहता है कि जैसे ही वह अनुपमा से मिलने के लिए निकला तो रास्ते में ही उसे एक फोन आया। अनुज के इतना कहते ही वहां पर वनराज टपक पड़ता है और अनुज की बात अधूरी रह जाती है। अनुज और अनुपमा को देखकर वनराज काफी ज्यादा हैरान रह जाता है। क्योंकि वह कभी नहीं चाहता कि अनुज और अनुपमा दोनों फिर एक साथ दिखाई दे।
लीला और डिंपल ने बनाई शादी के बाद की प्लानिंग
इधर शाह हाउस में लीला इस बात को सोच कर काफी खुश हो रही है कि समर के साथ डिंपल की शादी होने के बाद वह डिंपल को अच्छा सबक सिखाएगी। हालांकि सभी लोग लीला को समझा रहे हैं कि उसकी यह नई बहू किंजल और अनुपमा के जैसी सीधी नहीं है। लेकिन लीला किसी की सुनने को तैयार ही नहीं है। वह कहती है कि एक बार यह पंजाबन लड़की मेरे घर में आ जाए फिर इसे अच्छा सबक सिखाती हो। वहीं दूसरी तरफ डिंपल भी ऐसी ही प्लानिंग कर रही है कि एक बार शादी हो जाए तो वह खुद के हिसाब से इस घर में खुद को सेट करेगी।