टीआरपी के मामले में अभी भी नंबर वन पर बना हुआ शो अनुपमा इस समय काफी सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ लोगों के सामने आता दिखाई दे रहा है। इस सीरियल का हर एपिसोड लोगों के लिए काफी ज्यादा रोमांचित साबित हो रहा है। लंबे समय से अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर रह रहे थे और दोनों के बीच एक बड़ी गलतफहमी थी। लेकिन अब आखिरकार अनुज को अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह अनुपमा से मिलकर उसे सारी सच्चाई बताने वाला है।
अनुज को हुआ गलती का एहसास
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए माता के मंदिर में जा पहुंचता है और वह अनुपमा के सामने आते ही काफी ज्यादा भावुक हो जाता है। अनुपमा भी अनुज को अपने सामने देखकर कुछ नहीं कह पाती। लेकिन अनुज के मन में जो कुछ भी था वह अनुपमा को सब बताने लगता है और बताता है कि आखिर क्यों उस दिन वह उससे मिलने नहीं आ सका। अनुज को उसकी गलती का एहसास हो जाता है और वह अनुपमा के पैरों में गिर कर उससे माफी मांगने लगता है और दर्द से रोने लगता है।
अनुपमा नहीं करेगी माफ
अनुज को ऐसे अपने पैरों में गोडगड़ाते हुए माफी मांगता देख अनुपमा भी रोने लगती है लेकिन उसने अपना दिल अंदर से कठोर बना लिया है। वह अनुज से कहती है कि तुम्हारे प्यार पर सिर्फ मेरा अधिकार था लेकिन वह अधिकार अब तुमने फिर किसी और को दे दिया है। इसलिए अब वह अनुज पर भरोसा नहीं करने वाली और वही करेगी जो उसके मन में ठाना है। ऐसे में अनुपमा अनुज को बिल्कुल भी माफ नहीं करने वाली और अपने इरादे पर कायम रहेगी।
अमेरिका चली जाएगी अनुपमा
अनुज चीखता चिल्लाता हुआ अनुपमा से माफी मांगता रहेगा लेकिन अनुपमा का इरादा पक्का हो चुका है। किसी भी हाल में अब वह मालती देवी का साथ नहीं छोड़ना चाहती और बहुत जल्द ही वह मालती देवी के साथ अमेरिका चली जाएगी। लेकिन क्या सचमुच ऐसा होगा यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि हो सकता है कि आने वाले समय में इस एपिसोड में और भी नया कुछ ट्विस्ट देखने को मिल जाए। क्योंकि अभी तक तो जैसा सोचा जा रहा था उसके बिल्कुल विपरीत ही होता दिखाई दे रहा है।