ANUPAMA : Diya बताएगी Yashdeep से जुड़ा ये राज़, अतीत से जुड़ा Connection आएगा सामने

Entertainment

 

स्टार प्लस के शो सीरियल अनुपमा के आने वाले ट्रैक में अब खुलने वाला है यहां पे यशदीप से जुड़ा राज आप देखेंगे कि कैसे यहां पर दिया जो है बताते हुए नजर आने वाली है अनुपमा को कि यानी कि कुछ साल पहले जो है यशदीप की बीवी जो है

वो खत्म हो गई थी तो यहां पर मैंने उससे बार-बार शादी करने के लिए भी मैं कहती रही तो वहां पर उसने मुझे कहा था कि मैं जिस लड़की को अपने साथ लेकर आऊंगा तो वही लड़की जो है वह जिससे मैं शादी करूंगा वह वही होगी जी हां

आप देखेंगे कि कैसे जा दिया अब यह बात जब अनुपमा को बताती है और जहां कहती है कि और आज इतने सालों बाद जो है व तुम ही लेकर आया है तो यह सुनकर यहां पर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है

जी हां आप देखने वाले हैं कि कैसे यहां पर अनुपमा कहेगी कि आपके आपको फिलहाल कोई गलतफहमी हुई है कि मैं ऐसा मैं जो है ऐसा उनके बारे में नहीं सोचती ना ही वह मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं इसलिए अगर

आप देख सकते हैं दोस्तों कि कैसे अब यशदीप जल्दी अपने प्यार का इजहार यहां अनुपमा से अब करता हुआ नजर आने वाला है तो अब क्या करेगी अनुपमा क्या लेने वाली है वह फैसला देखना काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा