शो अनुपमा के अगर आप है डेली व्यूवर्स तो तैयार हो जाइए क्योंकि सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे आज रात हो जाएगी एक तरह प्रेम और माही की सगाई लेकिन इस सगाई के बाद आएगा प्रेम राही के पास और राही से कर
देगा अपने प्यार का इजहार जिसके बाद आप देखेंगे कि कैसे राही से प्यार का इजहार करने के बाद पूरे परिवार के सामने प्रेम यह राज खोल देगा कि उसे किसी और से नहीं बल्कि प्यार है तो सिर्फ और सिर्फ राही से और वह राही से ही
शादी भी करना चाहता है यह बात जैसे ही पता चलेगी फाइनली किसी और को नहीं बल्कि यहां पर माही को तो उसके होश उड़ जाएंगे और वह काफी ज्यादा परेशान हो जाएगी जिसके बाद आप सभी देखेंगे शो के आगे आने वाले एपिसोड में फिर
से काफी बड़ा सा ट्विस्ट काफी बड़ा ट्रैक काफी इंटरेस्टिंग ट्रैक जो कहानी को फिर से पूरी तरह से पलट कर रख देगा देखना तो यह भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर शो की कहानी में होने वाला यह ड्रामा फैंस को कितना पसंद आएगा
तो आप सभी इस ट्रैक को देखने के लिए कितने ज्यादा एक एक्साइटेड है जरूर बताएं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में क्योंकि आज रात अनुपमा भी लेगी माही और प्रेम के रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला