ANUPAMA || राही के सामने प्रेम खोलेगा अपनी माँ की मौत का बड़ा राज़

Entertainment

तो प्रेम यहां पर राही को बताता है कि पराग की वजह से उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी और वह राही को बताता है कि ख्याती पराग के जीवन में एक सहायक के रूप में आई थी और प्रेम कहता है कि वह जो है यह समझने के लिए बहुत ही ज्यादा छोटा था उस टाइम पर कि उसके पापा और ख्याती के बीच जो है

वो अफेयर चल रहा था और इसी वजह से वोह बताते हुए नजर आता है कि उसकी मां जो है वो उससे रोज झगड़ी थी लड़ती थी और जिसकी वजह से उसकी मां जो है वो डिप्रेशन में चली गई और उसकी वजह से उन्होंने जो है

वो आत्महत्या कर ली और राही प्रेम की बात सुनकर जो है वो चौक जाती है और प्रेम कहते हुए नजर आता है कि वह कोठारिया के साथ जो है वह नहीं रह सकता और वह राही से कहता है कि वह उन्हें अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में किसी को ना बताएं और तभी हम यहां पर प्रेम को देखते हैं जहां पर वह शादी के बाद राही के साथ अलग रहने का सपना देखते हुए नजर आता है और राही जो है वो इन सबसे हैरान हो जाती है