स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में काफी लंबे समय बाद अब अनुपमा के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है। अनुज से दूर रहते हुए मानो अनुपमा के चेहरे से हंसी गायब ही हो गई थी। फिलहाल अनुज से अनुपमा दूर ही है लेकिन उसे खुश होने के लिए एक दूसरा
जरिया मिल गया है और वह जरिया है मालती देवी। अनुपमा बचपन से ही मालती देवी की काफी बड़ी फैन है और उनसे डांस सीखना चाहती है। लेकिन मालती देवी से डांस सीखने से पहले उसे बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा।
जब अनुपमा मालती देवी के गुरुकुल पहुंचती है तो मालती देवी अनुपमा की परीक्षा लेने के लिए उसके सामने एक शर्त रख देती है। मालती देवी कहती है कि अगर अनुपमा को उसकी डांस एकेडमी में डांस सीखना है तो उसे सिर्फ 5 मिनट में
डांस परफॉर्म करके मालती देवी को इंप्रेस करना होगा। यह बात सुनकर नकुल भी हैरान हो जाता है कि कोई 5 मिनट के डांस में कैसे किसी को इंप्रेस कर सकता है। लेकिन मालती देवी कहती है कि यही अनुपमा की बड़ी परीक्षा है।
इसके बाद मालती देवी के सामने 5 मिनट के परफॉर्मेंस को परफॉर्म करने के लिए अनुपमा मां बेटे के एक अनुभव के ऊपर नाटक प्रस्तुत करती है। थोड़ी देर बाद अचानक मालती देवी जोर से चिल्लाकर अनुपमा को रोक देती है। और उसे बाहर जाने के लिए कहती है।
क्योंकि मालती देवी खुद भावुक हो जाती है क्योंकि उसके अतीत में ऐसा ही कुछ हुआ था। यह सब देखकर नकुल कहता है कि 5 मिनट में डांस से किसी को इंप्रेस कर पाना नामुमकिन है लेकिन अनुपमा ने ऐसा कर दिखाया है।
नकुल कहता है कि अनुपमा एक अनमोल हीरा है जो बहुत मुश्किल से ही मिलता है। नकुल की बात सुनकर मालती देवी अनुपमा के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए तैयार हो जाती है और उसे जीवन का एक अमूल्य ज्ञान देती है।
वह कहती है कि एक पति अपनी पत्नी को घर में लाकर घर को मंदिर बनाता है लेकिन उसे कभी घर से बाहर नहीं निकलने देता। पति तो जिंदगी में तरक्की करता है लेकिन पत्नी को वहीं पर रहना पड़ता है। इसके बाद और भी कई सारी बातें मालती देवी कहती है जो अनुपमा के लिए काफी ज्यादा परिवर्तक साबित होगी।