वनराज की इच्छा सुन उड़ जाएंगे अनुपमा के होश, माया की वजह से अनुज की जिंदगी होगी बर्बाद

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा ने फिलहाल अनुपमा की जिंदगी में और भी बड़े-बड़े भूचाल आने वाले है। मालती देवी से मिलने के बाद अनुमान के दिल में एक नई उम्मीद जगी है कि उसकी जिंदगी को अब नया मोड़ मिलने वाला है।

लेकिन अभी भी अनुज और वनराज दोनों की वजह से अनुपमा की जिंदगी में काफी ज्यादा उत्तल पुथल देखने को मिल सकती है। इस बात के संकेत इस सीरियल से ही मिल रहे हैं। बता देगी फिलहाल तो अनुपमा मालती देवी के साथ अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

लेकिन इसी बीच जब अनुज की बारे में अनुपमा को खबर मिलती है कि अनुज माया और छोटी अनु के साथ वापस आने वाला है तो अनुपमा के पैरों तले की जमीन खिसक जाती है। दरअसल यह बात सच साबित हो गई है

कि अनुज ने माया के साथ शादी कर ली है पूर्णविराम लेकिन अनुपमा के पास वापस आते आते अचानक अनुज के पैर क्यों रुक गए और क्यों उसने माया के पास रहना ही उचित समझा इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन अनुज के वापस आने से एक नया भूचाल आएगा यस जरूर कहा जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ अनुपमा को वनराज का एक इरादा पता चलने के बाद और भी ज्यादा हैरान रह जाती है। अभी तक ऐसा देखा जा रहा था कि वनराज खुद अनुपमाऔर अनुज दोनों को एक दूसरे से अलग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा था।

लेकिन अब आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि वनराज खुद जाता है कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे के करीब आ जाए। वनराज की यह इच्छा अनुपमा को पता चल जाती है और उसे बिल्कुल यकीन ही नहीं होता।

जब वनराज की यही इच्छा उसकी मां लीला को पता चलती है तो उसके भी पैरों तले जमीन खिसक जाती हैं। क्योंकि लीला भी अभी तक यही चाहती थी कि अनुपमा वनराज के पास वापस आ जाए और अनुज से दूर हो जाएं।

लेकिन जब उसे वनराज के ऐसे इरादे के बारे में पता चला तो उसे यकीन ही नहीं हुआ पूर्णविराम यह सब क्या हो रहा है यह तो समझ के बाहर ही हैं। लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए एक बात तो तय है कि आने वाले एपिसोड में काफी बड़े-बड़े ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल सकते हैं।