अनुपमा सिखाएगी माया को सबक, माया के प्लान पर फिर जाएगा पानी

Entertainment

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में फिलहाल आप समर और डिंपल की शादी का ट्रक देख रहे हैं। इस सीरियल को और भी ज्यादा ट्विस्ट के साथ मजेदार बनाने के लिए सीरियल में नए-नए मोड़ लाए जा रहे हैं। बता दे कि जिस बात की उम्मीद नहीं थी वही हुआ और अनुज माया के साथ डिंपल और समर की शादी में पहुंचा हुआ है।

यहां पर अनुपमा भी मौजूद है और दोनों एक दूसरे को देख कर काफी सहमे सहमे से दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि दोनों के दिल में अंदर काफी ज्यादा सवाल खड़े हैं और एक दूसरे से बातचीत नहीं होने के कारण दोनों उन सवालों की जकड़न महसूस कर रहे हैं।

अनुज और माया समर और डिंपल की शादी के दौरान एक जगह पर बैठे होते हैं तभी बरखा माया को फोन पर मैसेज करती है। माया के साथ बरखा बातें करते हुए उससे उसका हालचाल पूछती हैं।

लेकिन यह सब पाखी को पता चल जाता है। इसके बाद बाकी बरखा से कहती है कि जिस औरत ने मेरी मां की जिंदगी बर्बाद कर दी तुम उस औरत से बात कर रही हो। इसके बाद बाकी अपना सारा गुस्सा डिंपल के ऊपर उतारते हुए उसे कहती है कि तुम्हें किसने कहा था अनुज को और माया को यहां बुलाने के लिए।

पाखी को जवाब देते हुए डिंपल कहती है कि मैंने तो सिर्फ अनुज को यहां बुलाया था मुझे नहीं पता था कि उसके साथ माया भी यार चली आएगी।इसके बाद माया तबीयत खराब होने का नाटक करती है और तभी अनुज उसे संभालने की कोशिश करता है।

यह सब देखकर अनुपमा को थोड़ा ठीक नहीं लगता इसलिए वह कमरे में चली जाती है। जहां पर उसके पीछे-पीछे काव्या उसे सांत्वना देने के लिए पहुंच जाती है। थोड़ी देर तक काव्या और अनुपमा के बीच अच्छी बातचीत होती है। लेकिन कुछ देर बाद ही काव्या अलग ही रूप दिखाती है।

दरअसल पंडित जी वधु के माता-पिता को पूजा में बैठने के लिए कहते हैं जिसके बाद लीला अनुपमा और वनराज से पूजा में बैठने के लिए कहती है। इसके बाद तुरंत काव्या कहती है कि पहली बार ऐसा देख रही हूं कि कोई डायवोर्स लिया हुआ कपल एक साथ पूजा में बैठ रहा है।

काव्या की बात सुनकर लीला उसे जवाब देकर कहती है कि पहले नहीं देखा तो आज देख ले। इसके बाद वनराज और अनुपमा दोनों पूजा में बैठते हैं। अब आने वाले एपिसोड में ही देखा जा सकेगा कि इस शादी में और कितने ट्विस्ट देखने को मिलते है।अनुपमा सिखाएगी माया को सबक, माया के प्लान पर फिर जाएगा पानी

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में फिलहाल आप समर और डिंपल की शादी का ट्रक देख रहे हैं। इस सीरियल को और भी ज्यादा ट्विस्ट के साथ मजेदार बनाने के लिए सीरियल में नए-नए मोड़ लाए जा रहे हैं। बता दे कि जिस बात की उम्मीद नहीं थी वही हुआ और अनुज माया के साथ डिंपल और समर की शादी में पहुंचा हुआ है।

यहां पर अनुपमा भी मौजूद है और दोनों एक दूसरे को देख कर काफी सहमे सहमे से दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि दोनों के दिल में अंदर काफी ज्यादा सवाल खड़े हैं और एक दूसरे से बातचीत नहीं होने के कारण दोनों उन सवालों की जकड़न महसूस कर रहे हैं।

अनुज और माया समर और डिंपल की शादी के दौरान एक जगह पर बैठे होते हैं तभी बरखा माया को फोन पर मैसेज करती है। माया के साथ बरखा बातें करते हुए उससे उसका हालचाल पूछती हैं।

लेकिन यह सब पाखी को पता चल जाता है। इसके बाद बाकी बरखा से कहती है कि जिस औरत ने मेरी मां की जिंदगी बर्बाद कर दी तुम उस औरत से बात कर रही हो। इसके बाद बाकी अपना सारा गुस्सा डिंपल के ऊपर उतारते हुए उसे कहती है कि तुम्हें किसने कहा था अनुज को और माया को यहां बुलाने के लिए।

पाखी को जवाब देते हुए डिंपल कहती है कि मैंने तो सिर्फ अनुज को यहां बुलाया था मुझे नहीं पता था कि उसके साथ माया भी यार चली आएगी।इसके बाद माया तबीयत खराब होने का नाटक करती है और तभी अनुज उसे संभालने की कोशिश करता है।

यह सब देखकर अनुपमा को थोड़ा ठीक नहीं लगता इसलिए वह कमरे में चली जाती है। जहां पर उसके पीछे-पीछे काव्या उसे सांत्वना देने के लिए पहुंच जाती है। थोड़ी देर तक काव्या और अनुपमा के बीच अच्छी बातचीत होती है। लेकिन कुछ देर बाद ही काव्या अलग ही रूप दिखाती है।

दरअसल पंडित जी वधु के माता-पिता को पूजा में बैठने के लिए कहते हैं जिसके बाद लीला अनुपमा और वनराज से पूजा में बैठने के लिए कहती है। इसके बाद तुरंत काव्या कहती है कि पहली बार ऐसा देख रही हूं कि कोई डायवोर्स लिया हुआ कपल एक साथ पूजा में बैठ रहा है।

काव्या की बात सुनकर लीला उसे जवाब देकर कहती है कि पहले नहीं देखा तो आज देख ले। इसके बाद वनराज और अनुपमा दोनों पूजा में बैठते हैं। अब आने वाले एपिसोड में ही देखा जा सकेगा कि इस शादी में और कितने ट्विस्ट देखने को मिलते है।