ANUPAMA BREAKING : अनुपमा ने की वनराज की बेइज्जती, लीला के सामने आया || Anupama Insult Vanraj….

Entertainment

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले मोस्ट पॉपुलर और आप सभी के फेवरेट शो अनुपमा में इन दिनों एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है इस शो के हाल के ट्रैक को तो सभी व्यूवर्स कर ही रहे होंगे फॉलो तो वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड अपकमिंग ट्रैक

भी होने वाला है बेहद दिलचस्प शो अनुपमा में सभी दर्शकों ने देखा होगा कि किस तरीके से अमेरिका में अनुपमा को एक डांसर की नई जॉब मिल चुकी है जहां पर कि अमेरिका में रहकर अनुपमा अपने सपने को कर सकती है

पूरा अब ऐसे में यहां पर आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाए कि शाह हाउस के सदस्य खास तौर पर वनराज लीला और बापूजी यह तीनों के तीनों पहुंचने वाले हैं अमेरिका जहां पर कि वनराज की मुलाकात जब अनुपमा से होती है

तो वह अनुपमा को काफी कुछ कहते हुए नजर आता है है लेकिन यहां पर अनुपमा के तेवर को देखकर वनराज को लगता है एक बहुत बड़ा झटका क्योंकि अनुपमा करते हुए नजर आती है वनराज शाह के इंसल्ट जहां पर

कि अनुपमा का कहना होता है कि अनुपमा यहां पर वनराज की जिंदगी से क्या चली गई तो यहां पर सिर्फ और सिर्फ वनराज की जिंदगी में घमंड बचा है वनराज के अगर बच्चों को देखा जाए तो वनराज के बच्चों में सिर्फ और सिर्फ सेल्फिश भरी हुई है

सिर्फ वो अपने लिए ही काम करते हैं अब ऐसे में यहां पर जिस तरीके से अनुपमा वनराज की इंसल्ट करते हुए नजर आती है तो उसका सारा सच आता है वनराज की बा लीला हशमत शाह के सामने ऐसे में आगे शो में क्या कुछ और होने वाला है देखना होगा यह बेहद दिलचस्प