टीवी सीरियल अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे। पाखी के मन में ढेर सारे सवाल होंगे। जी हाँ, पाखी के मन में मालती देवी की नफरत को लेकर काफी सारे सवाल होने वाले हैं
और इन सारे सवालों का जवाब लेने के लिए पा कि सीधे सीधे मालती देवी के पास पहुँच जाएगी, लेकिन ये क्या मालती देवी के पास पाखी को मिलने वाली है? एक तस्वीर जिसमें नजर आ रहे होंगे जी के भी।
जी हाँ, मालती देवी के साथ जीके की तस्वीर पाखी देखने वाली है और फिर काफी ज्यादा हैरान होने वाली है। शो के आगे आने वाले एपिसोड में देखेंगे,
बाकी आएगी अनुपमा के पास और अनुपमा के पास आकर उसे बताए की की जीके और मालती देवी का कुछ तो कनेक्शन है।
जीके और मालती देवी के बीच कुछ तो अतीत के राज़ है जो हम सब को नहीं पता है। शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे। हाइ बोल्ट जहाँ पर पाखी,
मालती देवी और जीके को लेकर अनुपमा को एलर्ट करेगी और अब माँ बेटी की ये जोड़ी मिलकर लग जाएंगे। सारी सच्चाई जानने में माँ
बेटी की ये जोड़ी मिलकर मालती देवी और जीके के अतीत का सारा कनेक्शन सामने लाने की तैयारी करेंगे। अब देखना होगा कितनी कामयाब है यहाँ पर हो पाती है अनुपमा और पाखी।