ANUPAMA: समर ने जड़ा डिंपल को थप्पड़, सामने आया घिनौना सच || Samar Slap Dimple

Entertainment

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले आप सभी के वन ऑफ मोस्ट पॉपुलर सीरियल यानी की आज हम यहाँ पर बात करने वाले हैं वो भी सिर अनुपमा की कहानी के बारे में जहाँ पर डिंपल ने एक बार फिर से बड़ी गलती कर दी है और इस गलती की सजा अब उन्हें समर देते हुए नजर आने वाले जड़ने वाले हैं।

डिंपल को सभी यहाँ पर शाह परिवार के सामने जोरदार चांटा ऐसा लग रहा है या अनुपमा का ये हफ्ता चाटो पर ही गुजर जाने वाला है। अभी अभी तो अनुपमा नी मालती देवी के हाथों से चाटा खाया अपनी गलतियों की वजह से तो वहीं डिंपल अपनी गलतियों की वजह से अपने पति समर से चाटा खाती हुई नजर आएंगी।

दरअसल कल का एपिसोड यानी 20 जुलाई के एपिसोड में आप सभी देखेंगे की वनराज न्यूस पेपर पढ़ रहे होंगे और इस न्यूस पेपर में लिखा होगा की कैसे मालती देवी को अनुपमा ने धोखा दिया है

और इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि अनुपमा की छोटी बेटी यानी की यहाँ पर की है। आप सभी की डिंपल ने इस न्यूसपेपर आर्टिकल को जैसा ये था वैसे ही वनराज सभी को पढ़कर सुनाता है।

पैसे में लीला साफ साफ यह कहती हुई नजर आती है की मैंने तो पहले ही कहा था की ये लड़की इस घर के लायक नहीं है, नहीं लायक ही नहीं है और ये बर्बादी ही लेकर आएगी। सभी लोग ये बात सुन कर हैरान है

तो वहीं यहाँ पर डिंपल की ये खबर सुनकर आप सभी के समर ऑलरेडी बहुत ज्यादा आग बबूला हो चूके हैं। शादी से पहले भी जब डिंपल एक बार अनुपमा के खिलाफ़ कुछ बोलने की कोशिश की थी,

तभी समर ने यहाँ पर डिंपल से शादी तोड़ने तक की बात कह दी थी। उसने साफ साफ कह दिया था की जो मेरी माँ के यहाँ पर साथ नहीं जो मेरी माँ के अच्छा ही नहीं देख सकता। मैं उसके साथ नहीं रह सकता और ऐसे में उस समय डिंपल ने हाथ पैर जोड़कर अच्छी

बहू बनने का नाटक करके इंप्रेस करके आप सभी के समर के साथ शादी कर ली। लेकिन फिर से शादी के बाद वही तेवर दिखा रही है। समर की माँ के खिलाफ़ वो यहाँ पर मीडिया के सामने बोलती नजर आ रही है।

ऐसे में सवार होने, जोरदार चांटा जड़ते हुए नजर आने वाले हैं और बताने वाले हैं की इस घर में यहाँ पर चाहे कोई कैसा भी यहाँ पर रहे, कोई किसी को कुछ भी कहें लेकिन अपने बड़ों की जो है इज्जत सभी करते हैं और ये यहाँ पर आज तक किसी ने मम्मी के खिलाफ़ कुछ भी गलत बोला ही नहीं।

क्योंकि मेरी माँ जो है कभी गलत हो ही नहीं सकती, जो दूसरों के लिए अपने सपनों को कुर्बान कर सकती है, जो यहाँ पर अपने 25 साल के सपनों को जो है, यूं ही छोड़ देती है। अपनी छोटी बच्ची के लिए वो गलत कैसे हो सकती है? अनुपमा के फेवर में आप खड़े होते हुए नजर आने वाले हैं।

आप सभी के समर जिसकी वजह से डिंपल कहीं ना कहीं आप एक बुरी सिचुएशन में फंस चुकी है, आगे क्या होगा वो सब देखना आप लोग शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना आप मिस मत करिएगा। इसी के साथ मुझे याने की जूही को दीजिये इजाज़त बी टेक केयर