फिल्म रक्षाबंधन फ्लाप होने के बाद घर बेचने को मजबूर हुए अक्षय कुमार, इतने में हुआ सौदा

Entertainment News

इन दिनों बाॅलीवुड के फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। क्योंकि ना तो दर्शक फिल्मों को देखने में रुचि दिखा रहे हैं ऊपर से फिल्म को बाॅयकाट करने की मांग की जा रही है। साल 2022 बालीवुड इंडस्ट्री के लिए सबसे अच्छा नहीं गुज़र रहा है। क्योंकि यहां आमिर खान, सलमान खान व अक्षय कुमार जैसे जाने माने अभिनेताओं की फिल्में ओंधे मुह गिरी है।

खबरों की मानें तो अभिनेता अक्षय कुमार मुम्बई स्थित अंधेरी वेस्ट का घर मशहूर सिंगर अरमान मलिक के पिता डब्बू मालिक को बेच दिया है।  Zapkey की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 6 करोड़ रुपए और में हुआ है। अक्षय ने इस प्रोपर्टी को बेचने की डील बीते 12 अगस्त को की थी। उन्होंने 4.80 करोड़ के इस फ्लैट (Flat) को 6 करोड़ रुपए में बेच दिया है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ हुई थी फ्लाॅप

हाल ही हिंदू पर्व राखी के दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ रिलीज हुई थी। जो बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप हो गई। मिस्टर खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय की एक और फिल्म कठपुतली को भी लोगों ने सिरदर्द बताया था। जिसके बाद यह भी पूरी तरह फ्लाप हो गई। फिल्म मेकर्स को इन फिल्मों से काफी घाटा हुआ है, क्योंकि जितना इन फिल्मों को बनाने में खर्च हुआ उसका आधा भी रिकवर नहीं कर सके। फिल्म मेकर्स का कहना है कि ‘बिजनेस तो दूर जितने बजट में फिल्में बन रही है उतना कलेक्शन भी नहीं हो रहा है।’

इसे भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने सफेद पट्टी पहनकर करवाया फोटोशूट, देखें तस्वीरें

वहीं अक्षय कुमार की आखिरी तीन फिल्मों की बात करें तो वह बैक टू बैक फ्लाप साबित हुई है। बात सिर्फ अक्षय कुमार की ही नहीं बल्कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी बाक्स आफिस पर बुरा हाल हुआ। शुरुआती दिनों में फिल्म के शो कैंसिल होने के साथ ही बायकॉट ट्रैंड होने लगा था।