ANUPAMA || 22 OCT || आज रात लीला देगी किंजल को धमकी, सामने आया घिनौना सच || Tonight Episode

Entertainment

अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे की आधीरात यूके से लौटने वाले हैं पारितोष और किंजल और ऐसे में यहाँ पर आप सभी देखेंगे

की लीला यहाँ पर कहेंगी कि डिंपल ला आरती की थाली और काव्या ला यहाँ पर फूल पत्ती इनपे फेंकना है और यहाँ पर लीला पारितोष और किंजल को बहुत सुनाने वाली। है। ऐसे में किन जल और पारितोष पूछेंगे

कि हुआ क्या है? ऐसे में अब यहाँ पर डिंपल बतायेगी की घर पे वो अंदर गोली चल गई है। ऐसे में वो दोनों डरेंगे। पूछेंगे कि सब लोग कैसे है, परी कैसी है?

ऐसे में यहाँ पर पारितोष के बारे में वनराज कहेगा की पूछे क्या लेना देना घर में कुछ भी हो जाए तुम्हे तो बाहर घूमना है, ऐसे में या पारितोष कहेगा कि आपलोगों की वजह से यानी की मम्मी और आपकी वजह से तो हम मुश्किल घड़ी में पड़ चूके हैं

और आपको यही चीज़ तो नहीं समझ में आ रही है। हमें ये केस वापस ले लेना चाहिए और यहाँ पर जो है यहाँ से शिफ्ट हो जाना चाहिए। ऐसे में एक इनकी पोल भी खोलती नजर आएगी।