Anupama Upcoming Twist: Press Conference में Anuj को किसने लगाई फटकार

Entertainment

दोस्तों आखिर जैसे ही समर डिम्पी की शादी हुई और सांड़ों डिम्पी की शादी होने के बाद शाह हाउस ने शाह परिवार वालों ने जैसे ही घर में पहली पूजा रखी तो पहली ही पूजा के लिए अनुपमा को भी इन्वाइट किया गया हुआ था

और ये कहा था कि अनुपमा तुम इस पूजा में जरूर आना, क्योंकि ये समर डिम्पी की शादी की पहली पूजा है। वहीं दूसरी तरफ बात करें अगर मालती देवी की तो मालती देवी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी हुई थी

और इसी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मालती देवी ने भास्कर अनुपमा को बुलाया हुआ था। खासकर अनुपमा को इनवाइट किया हुआ था। मालती देवी ने खासकर अनुपमा को ये कहा था की तुम्हारा इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आना बहुत ही जरूरी है। लेकिन दोस्तों जिसदिन प्रेस कॉन्फ्रेंस थी।

उसी दिन समर और डिम्पी की शादी की पहली पूजा भी थी। वहीं बात करें अगर अनुज की तो आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुज के साथ एक बहुत ही बुरा बर्ताव मालती देवी ने किया।

लेकिन उसके बाद क्या हुआ इससे जुड़ी। आज हम आप सबके लिए एक बहुत ही बड़ी अपडेट एक बहुत ही बड़ी लेटेस्ट खबर लेकर आ गए हैं और वहीं बात करें अगर अनुपमा की तो अनुपमा ने आकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स और पूजा में से किसे चुना? चलिए आपको बताते हैं । जी हाँ, दोस्तों दरअसल आपको बता देंगे जैसा कि आप सब जानते हैं की अब समर डिम्पी की शादी हो चुकी है

और वही अब अनुपमा ने भी मालती देवी के कहने पर और साथ साथ अपना सपना पूरा करने के लिए यूएस जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसीलिए मालती देवी ने यूएस जाने से पहले ही अनुपमा के लिए और खासकर डांस से जुड़ी हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी हुई थी

और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मालती देवी ने अनुपमा को बुलाया हुआ था और वहीं शाह परिवार वालों ने समुद्र डिम्पी की शादी की पूजा में भी अनुपमा को बुलाया था। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि अनुपमा ने उस पूजा को छोड़कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुना

और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही अनुपमा पहुँच जी तो अनुपमा के पीछे पीछे यहाँ पर अनुज भी आगे और अमित जैसे ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो मालती देवी अनुज को देखकर बेहद गुस्सा हो गयी। बेहद परेशान हो गयी क्योंकि मालती देवी का कहना है

अनुपमा सिंह की अनुपमा अगर तुम ऐसे ही अपने रिश्तों के और करीब आती रही तो तुम कभी भी यूएस नहीं आ सकती। मुझे तो ऐसा लगता है की तुम परिवार छोड़कर यूएस कभी भी अपना सपना पूरा करने के लिए नहीं आएगी। इसीलिए इस बात को लेकर यहाँ पर मालती देवी को

अनुपपुर भी गुस्सा आ गया और अनुज को मालती देवी ने अनुपमा के सामने ही फटकार लगा दी और कह दिया अगर तुम चाहते हो की अनुपमा का सपना पूरा हो तो तुम इस से दूर रहो, इसे अपने प्यार के बंधन में मत बांधने की कोशिश करो। लेकिन यहाँ पर जैसे ही

अनुपमा के सामने मालती देवी ने अनुज को फटकार लगाई तो अनुपमा भी बेहद गुस्सा हो गयी। दोस्त तो आपको क्या लगता है की जहाँ अब मालती देवी अनुज की बेइज्जती कर रही है तो अब अनुपमा के मालती देवी को आगे से अनुज के लिए जवाब देगी, अनुज का सह देगी या फिर नहीं?