ANUPAMA: एक ही मंडप में होगी दो शादियां,बदलेगी अनुज-अनुपमा की पूरी जिंदगी Anupama-Anuj Wedding Drama

Entertainment

स्टार प्लस की कहानी में अब एक ही मंडप पर होगी दो-दो शादी आज यहां खबरों की मारी जाए तो अब आप सभी देखने वाले हैं कि यहां पर आपकी श्रुति के साथ अनुज जल्द से जल्द शादी करेंगे आदित्य के कहने पर

लेकिन दूसरी तरफ हत्या यह भी सोच रही हूं कहीं यह शादी बीच में आकर टूट न जाए इसलिए वह अनुपमा के आगे भी शर्त रखेंगे कि आपको यानी कि पापा को यकीन दिलाना होगा कि आप लाइफ में आगे ताकि वह आपके

पीछे ना पड़े और मैं नहीं चाहती कि आप फिर से हमारी जिंदगी में आए इसलिए अब यहां पर आप सभी की यह जो अनुपम है आदित्य अनुष्का मिलकर झूठी शादी का नाटक करेंगे लेकिन अभी शादी की मंडप पर किंजल जमा कर

आध्या की सारी पोल पट्टी खोलेंगे यह वाली बात हो या 5 साल पहले की बात तब शो में आगे और क्या-क्या होने वाला है वह सब देखना आप लोग शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना बिल्कुल भी मिस मत करेगा आप लोगों को आप नेक्स्टलेवल का क्वालिटी और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहे हैं और यह सब देखना बिल्कुल भी आप लोग मिस मत करएगा