स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इस समय बताया जा रहा है कि समर और डिंपल की शादी के लिए सभी लोग एक जगह पर एकत्रित हुए हैं। समर और डिंपल की शादी की रस्में काफी धूमधाम से मनाई जा रही है लेकिन इसी बीच कई सारे घर के सदस्यों के बीच आपसी नोकझोंक भी दिखाई दे रही है। यह नोकझोंक विशेष तौर पर अनुपमा और अनुज की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। आने वाले एपिसोड में एक ऐसा ट्विस्ट दिखाया जाने वाला है जिसे देखकर शायद सभी की आंखों में आंसू आ जाएंगे।
एक साथ डांस करेंगे अनुज माया
आने वाले एपिसोड में डिंपल और समर की शादी के संगीत सेरेमनी का सीन दिखाया जाने वाला है। इसमें घर में मौजूद सभी कपल्स अपने अपने पार्टनर के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। पहले आपको समर और डिंपल का डांस देखने को मिलेगा और फिर वनराज अनुपमा के साथ डांस करेगा। इतना ही नहीं बल्कि अनुज भी माया के साथ डांस करता हुआ दिखाई देगा जिसे देखकर अनुपमा मन ही मन काफी ज्यादा दर्द झेल लेगी लेकिन वह किसी से कह नहीं पाएगी। लेकिन माया इन सब चीजों को बखूबी जानती है इसलिए वह जानबूझकर यह सब करती दिखाई देगी।
अनुपमा के पैरों में गिर कर माफी मांगेगा अनुज
इसके बाद एपिसोड में दिखाया जाएगा कि संयोग से अनुपमा और अनुज माता के मंदिर में एक दूसरे के आमने सामने आ जाते हैं। अनुपमा को सामने देखकर अनुज बिल्कुल भी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाता और अपने दिल में दबे हुए सारे राज अनुपमा के सामने एक के बाद एक खोल देता है। इसके बाद अनुज तुरंत अनुपमा के पैरों में गिर जाता है और गिड़गिड़ाता हुआ अनुपमा से माफी मांगने लगता है। अनुपमा से सॉरी कहता है जिस पर अनुपमा भी रोने लगती है।
अनुपमा भी कहेगी दिल की बात
अनुज को ऐसे अपने पैरों में गिरा हुआ देख अनुपमा खुद को रोक नहीं पाएगी और वह भी अनुज के सामने बैठ जाएगी और अनुज से अपने दिल की बात कहते हुए कहेगी, “मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए। मेरे आत्म सम्मान के खिलाफ था आपका हाथ छोड़ना। आपके प्रेम पर मेरा अधिकार है पर आपने मेरा अधिकार किसी और के हवाले कर दिया है।” इस दौरान अनुज और अनुपमा दोनों काफी ज्यादा इमोशनल दिखाई देते हैं। आने वाले एपिसोड में निश्चित तौर पर दोनों के रिश्ते में फिर से एक नया मोड़ आने की संभावना है।