भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फ़िल्में देने वाले लोकप्रिय निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में इस बात का जिक्र किया है कि बॉलीवुड
अपनी बेवकूफियों की वजह से ही बर्बाद हो रहा है। अनुराग कश्यप का कहना है कि हर कोई आज एक पैन इंडिया फिल्म ही बनाना चाह रहा है।
ये भी पढ़ें: जानिए किस क्लास तक पढ़े हैं पंचायत के जीतू भैया, आप भी जानकारी सुन हो जाएंगे हैरान
जैसे बाहुबली हो या फिर केजीएफ हो या पुष्पा हो। लोगों को जब यह पता चल जाता है कि ऐसी फिल्में देश भर में खूब नाम कमा रही हैं और साथ ही बेशुमार पैसे भी बना रही है तो बॉलीवुड के लोग उसी की नकल कर अपनी-अपनी पैन इंडिया फिल्म बनाने में जुट जाते हैं।
जिस वजह से कइयों के पैसे बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि पैन इंडिया फ़िल्में 5-10% ही सफल हो पाती हैं। दूसरी ओर अनुराग कश्यप ने यह भी कहा है कि आज पैसे बनाने के लक्ष्य में बॉलीवुड के लोग अपनी असली कहानियां पीछे छोड़ने लगे हैं।
हालांकि अनुराग कश्यप द्वारा कही गई बातों में काफी सच्चाई भी है। एक समय था जब बॉलीवुड से बस ओरिजिनल कहानियां ही सामने आती थीं। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर हो या फिर तारे ज़मी पर, बॉलीवुड कभी कुछ नया ट्राय करने से पीछे नहीं हटता था।
लेकिन अब माजरा बदल चुका है। ज्यादातर बॉलीवुड के सितारे आजकल बस दक्षिण भारतीय फिल्मों के राइट्स खरीदकर और एक आसान रीमेक बना कर पैसे कमाने के चक्कर में ही लगे पड़े हैं। दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री हर अगली फिल्म में कुछ बेहतरीन परोस रही है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।