टी20 मैच में मात्र 15 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, आरसीबी के 49 रनों का रिकॉर्ड टूटा

Sports

13 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश टी20 लीग का आयोजन शुरू हो गया है और अब तक कुल 5 मैच इस लीग में खेले जा चुके हैं। इस लीग का आयोजन 4 फरवरी तक किया जाएगा जहाँ 8 टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से लड़ाई करती हुई दिखने वाली हैं।

हालांकि शुक्रवार को इस लीग के पांचवे मैच में एक अजीब और शर्मनाक सा रिकॉर्ड बन गया है। शुक्रवार को दो-दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें से एक मेलबर्न में तो दूसरा वाला मुकाबला सिडनी में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेला गया था।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कहा कर चुका हूं कमबैक, अब चटाऊंगा सभी टीमों को धूल

एडिलेड स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 139 रनों का औसत सा लक्ष्य सिडनी थंडर्स के सामने रखा। लेकिन सिडनी थंडर्स की टीम 5.5 ओवरों में महज 15 रन पर ऑलआउट हो गई। टी20 क्रिकेट में यह अब तक का सबसे कम स्कोर है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेनरी थॉर्नटन ने 2.5 ओवरों में 1.1 की इकोनॉमी से रन दिए और 5 विकेट चटकाए जबकि वेस एगार ने 4 विकेट लिए तथा 1 विकेट मैथ्यू शॉर्ट ने लिया। नतीजन एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला 124 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है।

इस मैच को देखने के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है क्योंकि किसी ने कभी यह नहीं सोचा था कि मात्र 15 रन पर भी कोई टीम ऑलआउट हो सकती है। पता नहीं क्रिकेट फैंस को इस बिग बैश लीग में अभी और कितने चमत्कार देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि अभी तो इसकी शुरुआत ही हुई है।