पोते ने दिखाई दिशा पाटनी की फोटो तो दादी हुई नाराज, जानिए क्या था कारण। हमारे देश में लोग बॉलीवुड के सितारों से बड़ा प्यार करते है। सालों से लोग बॉलीवुड की फिल्मों को ना सिर्फ एक मनोरंजन
की तरह देखते हैं बल्कि एक त्योहार की तरह भी मानते हैं। जब भी कोई बड़े सितारे की फिल्म आती है जैसे की शाहरुख या फिर सलमान की फिल्म नजदीक आ रही होती है तो लोग इसके लिए पहले से ही तैयारी में जुट जाते हैं।
ये भी पढ़ें: तुनिषा शर्मा केस में हुआ बड़ा खुलासा, शिजान खान की इस हरकत ने किया था सुसाइड के लिए उसको मजबूर
जिन लोगों के पास टिकट के पैसे होते हैं वो महीनों पहले ही अपनी टिकट बुक करवा लेते हैं और जिन लोगों के पास टिकट का इंतजाम नहीं हो पाता तो वो प्रोजेक्टर और टीवी का इंतजाम कर लेते हैं।
हम कई बार देखते है कि अगर कोई भी बड़े स्टार कि फिल्म बड़े परदे पर आ रही हो तो सिनेमा हॉल में काफी भीड़ हो जाती है। कई बार इतनी की वहां जाम लग जाता है। और कई बार तो ऐसा होता है कि
जैसे ही किसी बड़े स्तर के फिल्म की आती है जिसमें वो मेन रोल में होते हैं तो उस फिल्म कि टिकटें घंटो क्या मिनटों में ही बिक जाती है। कुछ ऐसा ही है इस देश में बॉलीवुड के प्रति क्रेज।
अब ऐसे में कोई बॉलीवुड की खबर आएगी तो वो भी तुरंत ही वायरल हो जाएगी। और आज हम ऐसी ही एक बॉलीवुड की खबर आपके लिए ले कर आए हैं।
पोते ने दिखाई दिशा पाटनी की फोटो तो दादी हुई नाराज, जानिए क्या था कारण। दर असल पोते ने कहा कि को दिशा से शादी करना चाहता है और पोते की इस इच्छा को सुन लेने के बाद दादी नाराज हो गई।