भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिआई टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में आखिरकार जीत दर्ज कर दिया है। टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिआई टीम ने वनडे सीरीज में भी 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
Sky Got three hattricks of ducks🥚🟡😆#INDvAUS #SuryakumarYadav pic.twitter.com/mGqaBYuxuh
— ℤ𝔸𝕀ℕ 🇵🇰 𝔹𝔸𝔹𝔸ℝ 56 (@zainmehar498091) March 22, 2023
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर भी नहीं खेल पाए। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 45 रन बनाएं, जिसके लिए उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्के लगाए।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वही मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के दो-दो विकेट झटके।
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, भारतीय टीम ने एक अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर दी।
हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर वापस पवेलियन चले गए। रोहित शर्मा काफी खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।
Two exquisite boundaries off @ShubmanGill's willow to Mitchell Starc 🤌🤌
Watch them here 👇#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/hPyYGjlGHD
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
इसके बाद शुभमन गिल ने 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 72 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाया है।
निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल रहे और इस सीरीज में लगातार तीसरी बार पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन को लौट गए।