अनुपमा सिरियल में अनुज ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला जी हाँ आपको बता दें कि अनुज ने अब दो सबसे बड़े फैसले लिए हैं, जिसे सुनने के बाद वनराज के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है। माया के चेहरे का रंग काला पड़ गया है। जी हाँ, आने वाले एपिसोड से जुड़े अब तक के सबसे बड़े ट्विस्ट को लेकर हम आपके सामने आ गए हैं
जिसमें अब आपको बता दें कि अनुज ने दो सबसे बड़े फैसले जैसे ही लिए ये बड़े फैसले अनुज ने वनराज के सामने लिए और वनराज के साथ साथ अनुपमा के सामने भी। अनुज ने ये बड़े फैसले सुना डाले हैं। तो कौन से हैं ये दो बड़े फैसले जिसे आप भी काफी लंबे समय से सुनना चाहते है? चलिए आपको बताते हैं।
तो सबसे पहला और सबसे बड़ा फैसला आपको बताते हैं जो अनुज अब आने वाले एपिसोड में लेने वाला है। तो वो है छोटी अनु को लेकर। जी हाँ, छोटी अनु आपको बता दें कि अब अनुज माया की सच्चाई जान गया है। अब अनुज बरखा की सच्चाई भी जान गया है कि किस तरह से माया छोटी अनु पर जुल्म ढाती है,
छोटी अनु से काम करवाती है और किस तरह से बढ़ बरखा अब कपाड़िया प्रॉपर्टी पर अपनी नजर बनाए हुए है तो अनुज ने ये फैसला लिया है की वो अब छोटी अनु को माया से दूर लेकर चला जाएगा और कहीं और नहीं जाएगा, बल्कि अनुपमा के पास लेकर जाने वाला है।
जी हाँ, ये बड़ा फैसला अब अनुज ने सबके सामने ले लिया है, जिसे सुनने के बाद कहीं ना कहीं आपके भी होश उड़ गए होंगे। और जब यह फैसला अनुज ने अनुपमा के सामने लिया तो अनुपमा के पैरों के नीचे से तो जमीन ही खिसक गई। इसी के साथ अब अनुज ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है।
वो है कपाड़िया प्रॉपर्टी को लेकर जहा पर अनुज ने अब अंकुश को वहाँ पर बिठा दिया है। अनुज कहीं ना कहीं अंकुश पर भरोसा करता है और अनुज ने यह बड़ा फैसला ले लिया है की वो अब मुंबई भी छोड़ देगा। वो अपनी अनुपमा के पास आने वाला है तो ये दो बड़े फैसले अनुज ले चुका है,
जिसपर अब अनुज बहुत जल्द अमल करने वाला है। तो ये दो बड़े फैसले है जो आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलने वाले हैं। जिसे सुनने के बाद माया के भी होश उड़ जाएंगे। बरखा के भी होश उड़ जाएंगे। सारा का सारा प्लैन सारा का सारा बरका और माया का जो जाल है वो धरा का धरा ही रहने वाला है।
तो आप इन सबको देखने के लिए कितने एक्साइटेड है? आप अनुपमा को देखने के लिए कितने साइड है? आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें,