30 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में खेला गया। जहाँ रोमांचक मैच में PBKS के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अंतिम गेंद पर 3 रन लेकर अपनी टीम को एक अद्भुत्त जीत दिलवाई है। सोशल मीडिया पर यह कमाल का वीडियो खूब देखा जा रहा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 200 का विशाल स्कोर बनाया था। इस दौरान CSK की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 रन, डेवॉन कॉनवे ने 52 गेंद में 92 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और एमएस धोनी ने 13 रन बनाए थे।
Sir Sikandar Raza! 🫡 https://t.co/uHZGcGEe4p
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2023
जवाब में पंजाब किंग्स की ओर से सिकंदर रजा ने अंतिम ओवर में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर 3 रन लिए और मैच को जीत ले गए। पंजाब किंग्स की तरफ से अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंद में 42 रन, शिखर धवन ने 28 रन बनाए।
वहीं लियम लिविंगस्टन ने 40, सैम करन ने 29, जितेश शर्मा ने 21 और सिकन्दर रजा ने 7 गेंद में नाबाद 13 रन बनाए। इस मैच को 4 विकेट से जीत कर अब पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ चुकी है।
जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स भी 10 ही अंकों के साथ चौथे रैंक पर है। अब टाटा आईपीएल में पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ बुधवार को है। जबकि CSK का अगला मैच भी इसी दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है जो इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर चल रहे।