“पथिराना को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करते हैं धोनी” ; मुरली कार्तिक का Dhoni और उनके युवा गेंदबाज पर बड़ा बयान

Sports

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 के शुरूआती मैच बेहतरीन गए लेकिन अब पिछले 2 मैचों में यह टीम संघर्ष करती दिख रही है।

इस टीम ने अपने पिछले 2 मुकाबले हारे हैं और इसमें विशेषकर गेंदबाजों का बड़ा हाथ हैं। हालांकि CSK के खेमे में एक ऐसा भी गेंदबाज है जो बाकियों से अलग है।

इनका नाम है मथीसा पथिराना और यह श्रीलंका के खिलाड़ी हैं जो आजकल CSK के लिए डेथ गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं।

इस युवा खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व प्लेयर मुरली कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

कार्तिक कहते हैं कि “एमएस धोनी पथिराना का इस्तेमाल एक रिमोट कंट्रोल की तरह कर रहे हैं। एक गेंदबाज के तौर पर धोनी उनसे जैसा प्रदर्शन चाहते हैं

वैसा खेल पथिराना मैदान में दिखाते हैं और सफल भी रहते हैं”। बता दें कि इस आईपीएल सीजन पथिराना ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

अब तक 5 मैचों में 5 विकेट लेकर पथिराना ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है और डेथ ओवर्स में उनके यॉर्कर्स ने सभी को प्रभावित किया है।

कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में इस गेंदबाज के अंदर काफी तेजी से सुधार हो रहे हैं और आने वाले समय में इस खिलाड़ी द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे।

बात करें इस आईपीएल सीजन CSK के प्रदर्शन की तो यह टीम 9 में से 5 मैच जीत कर 10 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है।

अब इस टीम का अगला मुकाबला 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है। जो कि अपना पिछला मैच आरसीबी से हारी है।