रिलीज़ से पहले इतने करोड़ ₹ में बिका “Pushpa 2 : The Rule” का ऑडियो राइट्स, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

Entertainment

स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी अगामी फिल्म “पुष्पा 2 : द रूल” के माध्यम से एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अब तक किसी और ने नहीं बनाया था। जबकि अभी इस फिल्म को रिलीज़ होने में कई महीने का वक़्त बाकी है और कमाई के मामले में अभी से यह फिल्म कीर्तिमान बनाना शुरू कर चुकी है।

ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म का ऑडियो राइट्स बिक चुका है और उसके बदले फिल्म के मेकर्स को 65 करोड़ ₹ की बड़ी रकम अदा की गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक किसी फिल्म के गानों के अधिकार इतनी बड़ी रक़म देकर नहीं खरीदे गए थे।

बताते चलें कि इस फिल्म का पहला भाग 17 दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने देश के कोने कोने समेत विदेशों में भी खूब प्रशंसा प्राप्त की थी। कमाई के मामले में भी यह फिल्म अव्वल रही और 350 करोड़ ₹ से ज्यादा इसने बॉक्स-ऑफिस पर बटोरे।

फिल्म के पहले भाग को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली कि फैंस तभी से इसके दूसरे भाग के इंतजार में व्याकुल हुए जा रहे। अब इस फिल्म का अगला भाग 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है और इस बार बॉक्स ऑफिस पर न जाने कितने और रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 का बजट 350 से लेकर 500 करोड़ ₹ तक जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मेकर्स दर्शकों के लिए क्या-क्या नया लाने जा रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन पर इस बार और ध्यान दिया जाएगा क्योंकि इसके पिछले भाग ने बिना ज्यादा प्रचार के अच्छा कारोबार किया था, तो प्रोड्यूर्स इस बार अपनी तरफ से कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते।