सिनेमाघरों में एक बार फिर गूँजने वाला है “धोनी-धोनी” का शोर, “MS Dhoni: The Untold Story” इस दिन होगी फिर से रिलीज

Entertainment

बॉलीवुड में अब तक कई स्पोर्ट्स पर्सन के ऊपर बायोपिक बनी है जिन्हें लोगों ने असीम प्रेम दिया। लेकिन इन सब में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” एक अलग स्थान रखती है। 2016 में रिलीज हुई इस शानदार बायोपिक ने 133 करोड़ ₹ की कमाई केवल भारत में की थी।

फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाने वाला है। इस बार फिल्म को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

इन भाषाओं में तमिल, तेलगू, हिंदी इत्यादि शामिल है और फिल्म की रिलीज डेट है 12 मई। एमएस धोनी के फैंस इस खबर को पाने के बाद बेहद उत्साहित हैं। विशेषकर ऐसे फैंस जो 2016 में इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाने में किसी कारणवश असफल रहे थे।

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर, भूमिका चावला इत्यादि जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 2016 में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। दूसरी ओर बात करें एमएस धोनी कि तो वह आजकल आईपीएल में व्यस्त हैं।

उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से 5 मैच जीत कर 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर चल रही है। अब इस टीम का अगला मुकाबला 6 मई को मुंबई इंडियंस के साथ है। जिन्हें पिछले मुकाबले में CSK ने 7 विकेट से मात दी थी। 6 अप्रैल को MI पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।